Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : लखनऊ कोर्ट द्वारा सपना चौधरी को लिया गया कस्टडी में,जानें पूरा मामला

Lucknow News : लखनऊ कोर्ट द्वारा सपना चौधरी को लिया गया कस्टडी में,जानें पूरा मामला

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Dancer Sapna Chaudhary: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी की मुश्किले कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है,बिना किसी को जानकारी दिये सपना चौधरी( Sapna Chaudhary) छिपते-छिपाते सोमवार को लखनऊ कोर्ट मे पेश हुयी,बता दे सपना चौधरी( Sapna Chaudhary)लखनऊ कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आयी थीं,जहा उन्हे कोर्ट ने कस्टडी में ले लिया है

पढ़ें :- लखनऊ में फूड प्वाइजनिंग से आश्रय केंद्र के 4 बच्चों की मौत, 20 बच्चों की हालत गंभीर, पेट में 6 इंच के कीड़े

सपना चौधरी( Sapna Chaudhary)के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था,सपना चौधरी के खिलाफ एक डांस कार्यक्रम को रद्द करने और टिकट का पैसा वापस नहीं करने का आरोप लगा था,इसमे उन्हे कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसे सोमवार को वह कक्ष संख्या 204 स्थित एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई, सपना यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आयी थीं

यह पहली बार नहीं है सपना चौधरी( Sapna Chaudhary)के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसा आरोप पहले भी लग चुका है,सपना चौधरी ने लखनऊ आने के बाद किसी को जानकारी नहीं होने दी,लखनऊ कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आयी सपना चौधरी को ये नही मालूम था की उन्हे कोर्ट द्वारा कस्टडी में ले लिया जाएगा

13 अक्‍टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना का प्रोग्राम था। प्रोग्राम में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं। प्रोग्राम न शुरू होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया। 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पढ़ें :- हजरतगंज में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अवैध ढंग से लगवाए कट आउट, नगर निगम अधिकारी में तनाव
Advertisement