Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः किरमच गांव में नहर से मिला शव, सनसनी

हरियाणाः किरमच गांव में नहर से मिला शव, सनसनी

By Rakesh 

Updated Date

कुरुक्षेत्र। किरमच गांव में नहर से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुरुक्षेत्र के किरमच गांव स्थित एसवाईएल नहर से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम की मौजूदगी में गोताखोर प्रगट सिंह और मामू राम ने शव को नहर से बाहर निकाला।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना है। किसी प्रकार की कोई पहचान नहीं हो पाई है। जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि एसवाईएल नहर से शव बरामद होने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। शव के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में पहचान के लिए रखा गया है।

Advertisement