Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः कनकी के गड्ढे में मिली युवक की लाश, हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस जुटी जांच में

छत्तीसगढ़ः कनकी के गड्ढे में मिली युवक की लाश, हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस जुटी जांच में

By Rakesh 

Updated Date

कनकी कोरबा। उरगा थानांतर्गत ग्राम कनकी में एक गड्ढेनुमा नाले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कोरबा के राताखार में रहने वाले चंद्रकुमार बंजारे के रूप में की गई है। पेशे से कपड़ा व्यवसायी चंद्रकुमार प्रत्येक सोमवार को कनकी में आयोजित मेले में कपड़ा बेचने के लिए जाया करता था।

पढ़ें :- पंजाबः रिश्ता हुआ शर्मसार, जमीन के लिए भाई ने भाई को मार डाला, पिता भी गंभीर घायल

चंद्रकुमार की मौत को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात बता रही है। कोरबा के राताखार इलाके में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है।

मृतक चंद्रकुमार बंजारे की लाश उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकी स्थित एक गड्ढेनुमा नाले में पाई गई है। बरसात में धंधा मंदा होने के कारण चंद्रकुमार कनकी में आयोजित मेले में प्रत्येक सोमवार को कपड़ा बेचने के लिए जाया करता था। इस सोमवार को भी कनकी गया हुआ था लेकिन वापस नहीं लौटा।

किसी अनहोनी की आशंका पर परिजन जब कनकी पहुंचे तब उसकी लाश गड्ढे में पड़े मिली। चंद्रकुमार की मौत को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि मेले में समिति के युवक हाथों में डंडा लेकर व्यवसाइयों को धमका रहे थे।

पढ़ें :- शादी समारोह में चेयरमैन के साले की गोली मारकर हत्या, सनसनी
Advertisement