Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः संभल में कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला, थाने के भीतर ब्लेड से किया वार

यूपीः संभल में कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला, थाने के भीतर ब्लेड से किया वार

By Rakesh 

Updated Date

संभल। यूपी के संभल जिले में एक फरियादी ने कोतवाली में घुसकर कोतवाल पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कोतवाल को चेहरे पर गहरा घाव लगा है। आरोपी को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है। घटना चंदौसी कोतवाली की है। जहां कोतवाल सत्येंद्र सिंह पंवार जनसुनवाई कर रहे थे।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

इस दौरान एक शख्स पहुंचा और उसने अचानक कोतवाल पर ब्लेड से हमला कर दिया। कोतवाल के चेहरे पर गहरा घाव लगा है। हमलावर को मौके से ही पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया है। थाने में कोतवाल पर हुई हमले की घटना के आऱोपी की शिनाख्त हो गई है।

वह गांव कैथल का रहने वाला है। पुलिस उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाने में जुटी है। एसपी ने हमलावर को मानसिक रूप से कमजोर बताया है। एसपी ने इस मामले कार्रवाई की बात कही है।

Advertisement