आम आदमी पार्टी सरकार 1 जनवरी से अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 450 प्रकार के चिकित्सा परीक्षण निःशुल्क प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से उन लोगों को मदद मिलेगी जो निजी स्वास्थ्य देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने वाले चिकित्सा परीक्षणों की संख्या 212 है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में 238 और जांच नि:शुल्क करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
केजरीवाल ने कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, उनकी सरकार का मिशन है. उन्होंने ट्वीट किया, “सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है. स्वास्थ्य सेवा बहुत महंगी हो गई है. कई लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। यह कदम ऐसे सभी लोगों की मदद करेगा.” यह सुविधा दिल्ली के लोगों को उपलब्ध होगी.
Providing good quality health and education to all, irrespective of anyone’s economic status, is our mission. Healthcare has become v expensive. Many people can’t afford pvt healthcare. This step will help all such people https://t.co/2B94b6YPCZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 13, 2022
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
जानकारी के मुताबिक, हिमोग्लोबिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, यूरिन, किडनी फंक्शन, लिवर फंक्शन, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड ग्लूकोज जैसे सैकड़ों टेस्ट अब दिल्ली के सरकारी अस्पताल में मुफ्त होंगे. वर्तमान में दिल्ली सरकार के अंतर्गत 39 अस्पताल, 31 पॉली-क्लिनिक, 520 मोहल्ला क्लिनिक का संचालन होता है.
2017 में फ्री मेडिकल टेस्ट का हुआ था ऐलान
रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने फ्री मेडिकल टेस्ट का लाभ उठाया था. 2020 में 56700 लोगों को इस सुविधा का लाभ मिला था. साल 2017 में केजरीवाल सरकार ने फ्री मेडिकल टेस्ट स्कीम का ऐलान किया था. उस साल 52 हजार लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया था. 20018 में करीब 63 हजार लगों ने इसका लाभ उठाया था.