कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा में 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया....जिसमें एजुकेशन सेक्टर के लिए बजट में 16,575 करोड़ रूपये दिए गए हैं...सरकारी स्कलों और टीचर्स को नए टैबलेट दिए जाएंगे...
Updated Date
सिसोदिया को बताया भगवान राम
दिल्ली में राजनीतिक उटा-पटक के बाद आखिरकर दिल्ली विधानसभा में राज्य का 9वां बजट पेश किया…गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दी थी…वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने स्पीच की शुरुआत में मनीष सिसोदिया को भगवान राम बताया…उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो ज्यादा खुशी होती…साथ ही कहा जब भगवान श्री राम वनवास गए थे…. तब भरत ने सिंहासन पर उनकी खड़ाऊ रखकर राज किया था… वैसे ही मैं काम करूंगा… अगला बजट मनीष सिसोदिया ही पेश करेंगे….
8 साल में बदला दिल्ली का चेहरा
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 8 साल में हमने दिल्ली की चेहरा बदला है….इस दौरान 28 फ्लाई ओवर बनाए हैं…और बिचौलिया राज खत्म किया है…दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क को दोगुना किया है…193 किलोमीटर नेटवर्क बढ़ा….ये बजट दिल्ली के जरूरी है…क्योंकि हम जी-20 की मेजबानी कर रहे हैं….ये बजट साफ,सुंदर और मॉडर्न दिल्ली के लिए डेडिकेटड है…..
78 हजार करोड़ का बजट पेश
कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा में 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया….जिसमें एजुकेशन सेक्टर के लिए बजट में 16,575 करोड़ रूपये दिए गए हैं…सरकारी स्कलों और टीचर्स को नए टैबलेट दिए जाएंगे….हर सरकारी स्कूल को 20 नए कम्प्यूटर दिए जाने का ऐलान किया….स्कूलों में अब फ्रेंच, जर्मन, जापानी और स्पेनिश भाषा भी पढ़ाई जाएगी….वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपग्रेड करने के लिए 3500 करोड़ रुपये दिए गए हैं….इस साल के अंत तक 1600 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली को मिलेंगी….2025 तक सिटी ट्रांसपोर्ट में 10 हजार से ज्यादा बसें होगी…इनमें से 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी…..
100 नए महिला क्लिनिक खुलेंगे
वहीं 100 नए महिला मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे…फ्री में होने वाले मेडिकल टेस्ट की संख्या 200 से बढ़ाकर 450 कर दी गई है…9 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं…जिनमें से 4 इसी साल में शुरू हो जाएंगे….अस्पताल में बेड की संख्या 14 हजार से बढ़कर 30 हजार हो जाएगी…..दिल्ली में 2 साल के अंदर तीनों कूड़े के पहाड़ साफ कर दिए जाएंगे…दिसंबर 2023 तक ओखला डंपिंग यार्ड, मार्च 2024 तक भलस्वा डंपिंग यार्ड और दिसंबर 2024 तक गाजीपुर डंपिंग यार्ड साफ हो जाएगा…इसके लिए MCD को 850 करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा….