Delhi News: दिल्ली मे एक इमारत गिरने से मलबे मे दब कर 3 लोगो की मौत हो गयी है, निर्मांणाधीन इमारत के गिर जाने के बाद की इस घटना मे 3 लोगो की मौत के साथ ही कई लोगे के मलबे मे दबे होने की आशंका जताई जा रही है ,दिल्ली के आजाद नगर मार्केट मे नए निर्माणाधीन इमारत गिरने की वजह से ये घटना हुयी है , घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं
पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार
दिल्ली के आजाद मार्केट में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने की खबर आज सुबह दमकल की टीम को दी गयी है . जिसके बाद दमकल की टीम तुरंत वहा पहुंच कर राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दी है , घटनास्थल पर काफी संख्या मे स्थानीय लोग भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.मलबे मे कुछ बच्चो के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है
बिल्डिंग एक संकरी गली में होने की वजह से मलबे को हटाने में काफी दिक्कते आ रही है ,बड़ी गाड़िया गली पतली होने के कारण गली मे नही जा पा रही है, लेकिन वहा के स्थानीय लोग दमकल की टीम के साथ मलबे को हटाने में जुटे है