Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्लीः मुठभेड़ के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बदमाश राजा उर्फ वीरा को किया गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

नई दिल्लीः मुठभेड़ के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बदमाश राजा उर्फ वीरा को किया गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बदमाश राजा उर्फ वीरा को गिरफ्तार किया है। राजा पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। राजा लंबे समय से दिल्ली, हरियाणा और आसपास के राज्यों में बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा था।

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार

मालूम हो कि राजा ने बादली पुलिस और झज्जर की पुलिस पर भी हमला किया था, उस मामले में भी राजा वांटेड था। पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला कि कुख्यात बदमाश राजा गुरुग्राम में बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है और वसंत कुंज रास्ते से गुरुग्राम जाएगा।

पुलिस टीम ने किशन गढ़ इलाके में राजा को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किया, जो राजा के दाहिने पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही हथियार समेत दबोच लिया।

Advertisement