Delhi MCD Election: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी एमसीडी चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार से रविवार तक ड्राई डे रहेगा. निकाय चुनावों के कारण तीन दिनों तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. नगर आबकारी विभाग ने को इसकी घोषणा की है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए रविवार को मतदान होना है. मतगणना सात दिसंबर को होगी.
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
दिल्ली में 4 दिन रहेगा ड्राई डे
एक अधिसूचना में दिल्ली आयुक्त (आबकारी) कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार को कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के तहत प्रावधान संख्या 52 का पालन करते हुए यह आदेश दिया जाता है कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा. ड्राई डे का मतलब उन दिनों से है, जब सरकार किसी खास दिन दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है. अधिसूचना में यह कहा गया कि शुक्रवार 2 दिसंबर, 2022 के शाम साढ़े पांच बजे से रविवार 4 दिसंबर, शाम के साढ़े पांच बजे तक ड्राई डे रहेगा. अधिसूचना में यह भी जानकारी दी गई है कि मतगणना वाले दिन भी ड्राई डे का नियम लागू रहेगा. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच है.