Delhi ByPolls Elections Result: दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा में जाने से खाली पड़ी राजेंद्र नगर की सीट पर दोबारा से चुनाव कराए गए थे। जिसका रिजल्ट आज घोषित हो गए हैं। इस सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है। दुर्गेश पाठक ने 11555 वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी व अपने प्रतिद्वंदी राजेश भाटिया को मात दी। दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट पर आप पार्टी ने तीसरी बार जीत दर्ज की है। इस जीत से ये बात साफ हो गई है कि आज भी दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी पर भरोसा करते हैं। इस सीट पर 23 जून को चुनाव हुए थे। आज सुबह 8 बजे से इस सीट के चुनाव पर गिनती शुरू हुई थी।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
सुबह से ही वोटों की गिनती के हर राउंड में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक आगे चल रहे थे। सातवें राउंड की मतगणना में दुर्गेश पाठक ने 5024 वोट से बढ़त बनाई, जिसमें आप को 17,491 बीजेपी को 12,467 और कांग्रेस को 684 वोट हासिल हुए. इससे पहले लगातार हर एक राउंड में दुर्गेश पाठक बढ़त बनाते हुए दिखे और 17 राउंड की काउंटिंग के बाद आखिर में दुर्गेश पाठक ने 11 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की.
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
दुर्गेश पाठक की जीत के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार। दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूं। यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है। लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा। शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली.’
राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूँ। यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है
लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा
शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली #AAPsweepsRajinderNagar
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 26, 2022