अनुपम खेर ने शेयर की वीडियो
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने 18 जून को मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से शादी की…उसी दिन शाम को करण-द्रिशा की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी…जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शमिल हुए थे… जिसकी फोटो एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया…जिसमें धर्मेद्र अपने दोस्तों अनुपम और राज बब्बर के लिए कविता गाते नजर आ रहे हैं…अनुपम खेर धर्मेंद्र की इस कविता को शानदार बता रहे हैं…
कविता सुन लोग हुए इमोश्ननल
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-हम जब बड़े हो जाते हैं…उम्र में या रुतबे में…तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है.. उस घर की, जहां हमने अपना बचपन गुज़ारा होता है.. उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुँच गया तो धरम जी के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला…धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म की कुछ लाइनें गुनगुना रहे थे… जो मेरे और राज बब्बर जी के दिलों की गहराई को छू रही थी..मेरे बहुत कहने पर वो ये नज़्म रिकॉर्ड करने को राज़ी हुए…आप भी सुनिए…आपको भी अपना माज़ी, अपना बचपन, अपना घर और अपनी मां बहुत याद आएगी…
आमिर खान समेत कई सिलेब्स आए नजर
पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम
इसके पहले अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर करण-द्रिशा की रिसेप्शन की कई तस्वीरें शेयर की थी…. जिसमें वह आमिर खान, सलमान खान, सनी देओल के साथ नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था- ”क्लास ऑफ 90s. मोबाइल फोन्स और वैनिटी समय के पहले के एक्टर्स. जब हम कहानियां एक-दूसरे के साथ शेयर करते थे, जब हम मेक अप रूम शेयर करते थे. जब हम पेड़ों के पीछे, या खुले में या छाते के पीछे कपड़े बदलते थे और हंसते थे.’