आंख ऐसा शरीर का अंग होता है जिससे आप सबसे सुंदर लगते है इसी के साथ अगर आंख आपकी खराब हो गई तो आपसे बुरा कोई नहीं दिखता आंखों से आप दुसरों को परख भी लेते है कौन कैसा है यह भी आपके आंखों से ही पता चलता है ऐसे में कई लोगों के आंखों में परेशानी भी होती है किसी की आंख लाल पड़ जाती है धोड़े से धुल पड़ने से या फिर सुबह जब आप सो कर उठते है तभी भी आंख लाल नजर आती है क्या आपको पता है यह काफी चिंताजनक होता है आपको कारण बताते है कि आखिर ऐसा क्यों होता है और यह आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
क्यों आंखें लाल होती है?
कुछ भी जानने से पहले यह जानकारी रखना बेहद जरूरी है कि आपकी आंखें क्यों लाल होती है एलर्जी, इंफेक्शन, इंजरी से जुड़ी समस्याओं के कारण आपकी आंखें लाल होती है कई बार यह लालपन अपने आप ठीक हो जाती है तो वहीं कई बार दवाओं से इसको ठीक करी जाती है अगर ऐसे कई लोग है जिनकी आंखें थोड़े दिनों पर ही लाल हो जाए उनको ध्यान रखने वाली जरूरत है इसी के साथ डॉक्टर से संपर्क भी करना चाहिए आप आंखों में हो रही इस परेशानी को सामान्य ना लें क्योंकि यह बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है आपके लिए इसको होने का कारण यह भी होता है कि आपको माइग्रेन की दिक्कत हो या फिर आपकी दिनचर्या ठीक ना हो इसी के साथ अगर आप स्मोकिंग करते है तो इसका असर भी आपकी आंखों पर पड़ता है.
पढ़ें :- Blood Donation Campः Dr तलवार ने रक्तदान के महत्व को बताया, स्वैच्छिक रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
- आंख लाल होने का कारण एक ग्लूकोम भी होता है अगर आप इस वक्त इस समस्या से जूझ रहे है या फिर आपको यह संकेत मिल रहे है तो आगे चलकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है इससे आपके आंखों की रोशनी भी जा सकती है. इसीलिए आप अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
- एक बड़ा कारण आपकी आंखों के लाल होने का एलर्जी भी होता है एलर्जी से लड़ने के लिए आपके शरीर में हिस्टामाइन पैदा होती है. इसी कारण से आपके आंख में मौजूद ब्लड वेसल्स बढ़ने लगता है और आपकी आंखे लाल हो जाती है.
- ऐसे जो भी व्यक्ति है जिसको कॉर्नियल अल्सर होती है उनकी आंखें भी हर वक्त लाल रहती है.