नई दिल्ली। खाना खाने के बाद कई घंटों तक झंझट खत्म हो जाता है कि अब भूख नहीं लगेगी लेकिन क्या इसके बावजूद आपको भूख लग जाती है बार-बार आपका मन करता है कि कुछ खा लूं तो आपके लिए चिंता का विषय है यह नॉर्मल बात नहीं है अगर ऐसा आपके साथ होता है इससे ना सिर्फ आपकी सेहत खराब होगी बल्कि आपका वजन भी बढ़ जाएगा चलिए जानते है कि कौन से कारण है जिससे आपको ज्यादा भूख लगती है।
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
सबसे बड़ा कारण है कि अगर आपकी नींद अधूरी होगी तो आपको ज्यादा नींद आ सकती है और विशेषज्ञों की मानें तो कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आपके घ्रेलिन हार्मोन बढ़ जाता है और आपको बार-बार भूख लगती है इसीलिए कोशिश करें कि नींद पूरी ले।
डायबीटीज भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है अगर आपको है तो इससे मरीज में ग्लूकोस सेल्स तक नहीं पहुंच पाता है जिससे की आपका एनर्जी बनने की जगह यूरीन के रास्ते बाहर निकल जाता है और शुगर लेवल हाई होगा तो आपको भूख भी ज्यादा लगेगी इसीलिए कोशिश करें कि आपका शुगर लेवल एकदम मेंटेंन रहे।
थायरॉइड भी एक वजह मानी जा रही है जिससे की आपको बार-बार भूख लग जाती है तो क्योंकि आपका थायरॉइड हॉर्मोन लेवल बढ़ने पर हाइपरथाइरॉयडिज्म हो जाता है इसीलिए बेहद कोशिश करें कि आप कोई ऐसा खाए ना पिए जिससे आपके शरीर में काफी परेशानी हो और आपका लेवल काफी आगे बढ़े।
एक महत्वपूर्ण कारण स्ट्रेस का भी होता है अगर आप ज्यादा चिंता करने है स्ट्रेस लेते है तो यह आपके लिए हानिकारक होगा ही इसके साथ ही आपको भूख भी ज्यादा लग सकती है।
पढ़ें :- Blood Donation Campः Dr तलवार ने रक्तदान के महत्व को बताया, स्वैच्छिक रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
एक कारण प्रोटिन का भी है अगर आपके शरीर में इसकी कमी है तो आपको ज्यादा भूख लग सकती है।