Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. बरसात के मौसम में आपके पैर भी सड़ते है? जानिए कारण

बरसात के मौसम में आपके पैर भी सड़ते है? जानिए कारण

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली ।   बारिश का मौसम काफी रोचक होता है काफी लोगों  को सुहावना भी लगता है पर इस सुहावने पन के साथ ही काफी दिक्कतें भी लेकर आती है यह बारिश का मौसम सिर्फ इतना ही नहीं इस बारिश के मौसम में बैक्टीरिया भी काफी ज्यादा पनपते है और संभावना है कि और भी यह बैक्टीरिया बढ़ जाती है बात सिर्प बैक्टीरिया की नहीं है इसके साथ ही कई सारी बीमारियां भी यह बारिश का मौसम लेकर आता है फंगल इंफेक्शन भी हो जाता है। इस मौसम में आप कितना भी खुद बच ले कितना भी गंदे पानी में पैर ना रखे लेकिन आपके पैर में इंफेक्शन फैल ही जाता है और अगर ऐसा हुआ तो आपके पैर में खुजली शुरू हो जाएगी पैर में फुंसी होने लगेगी इसके साथ-साथ पैर के सड़ने तक की नौबत आ सकती है चलिए तो जानते है कि कैसे आप इन सब चीजों से बच सकते है।

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

 

 

Advertisement