नई दिल्ली । बारिश का मौसम काफी रोचक होता है काफी लोगों को सुहावना भी लगता है पर इस सुहावने पन के साथ ही काफी दिक्कतें भी लेकर आती है यह बारिश का मौसम सिर्फ इतना ही नहीं इस बारिश के मौसम में बैक्टीरिया भी काफी ज्यादा पनपते है और संभावना है कि और भी यह बैक्टीरिया बढ़ जाती है बात सिर्प बैक्टीरिया की नहीं है इसके साथ ही कई सारी बीमारियां भी यह बारिश का मौसम लेकर आता है फंगल इंफेक्शन भी हो जाता है। इस मौसम में आप कितना भी खुद बच ले कितना भी गंदे पानी में पैर ना रखे लेकिन आपके पैर में इंफेक्शन फैल ही जाता है और अगर ऐसा हुआ तो आपके पैर में खुजली शुरू हो जाएगी पैर में फुंसी होने लगेगी इसके साथ-साथ पैर के सड़ने तक की नौबत आ सकती है चलिए तो जानते है कि कैसे आप इन सब चीजों से बच सकते है।
पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने
- पहली चीज आप सही फुटवियर का इस्तेमाल करें यह सबसे ज्यादा जरूरी है यह भी जरूरी है कि बारिश के मौसम में आप रबड़ या फिर प्लास्टिक फुटवियर पहनना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हता है बंद कपड़े वाले जूते सैंडल्स पहनने से परहेज करें क्योंकि यह पानी सोख लेते हैं जिससे पैरों में नमी जमा हो जाती है और फंगल इंफेक्शन हो जाता है।
- कोशिश करें कि अपने नाखूनो को छोटा रखें अगर गलती है आपके नाखून बड़े रह जाते है आपको काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसके साथ हा यह भी जरीरू है कि नाखून को एकदम स्किन से चिपकाकर ना काटें क्योंकि थोड़ा सा भी कट या खरोंच इंफेक्शन को न्योता दे सकता है।
- अपने शरीर पानी ना रखें और साफ- सुथरा रखें, खासकर शरीर के उस भाग पर जहां आपको पसीना ज्यादा आता है। इससे आपके शरीर में इंफेक्शन फैलने का डर रहता है इसीलिए सावधानी बरतने की कोशिश करें।