क्या आप भी वजन कम करने की लाइन में लगे हुए है तो यह गलतियां ना करें वर्ना पड़ सकता है भारी!
Updated Date
नई दिल्ली । इस फिट रहने की रेस में हर कोई दिख रहा है ऐसे में कुछ लोग जिम जॉइन करते है तो कुछ लोग योगा का सहारा लेते है कई लोग ऐसे भी है जो कि घर पर ही कुछ मेहनत करके वेट लूस करते है लेकिन क्या आपको पता है चाहे घर हो जिम हो या योगा हो किसी भी तरीके से आप अपना वजन कम करने की कोशिश कीजिए पर कुछ बातें ऐसे है जिसपर ध्यान रखना जरूरी है और इन बातों पर ध्यान नहीं रखते है तो आपका यह मेहनत करना कोशिश करना बेकार है इसीलिए हम आपको वो बात बताने जा रहे है जिनको आप नजर अंदाज मत कीजिएगा वर्ना आपका वजन कभी कम नहीं होगा।
ऐसा कुछ नहीं है कि वजन कम करने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन वजन कम करने के लिए सबसे पहली आपकी आदत जो है दिन-रात कुछ ऐसी एक्टिवीटी है जिसके कारण आपको जरूरी हो जाता है कि कुछ बदलाव वो करें वर्ना यह काफी हानि आपके लिए साबित हो सकता है।
कम कैलोरी का खाना खाएः सबसे पहले कोशिश करें कि जो भी आप खाने का सेवन करते है उसमें ज्यादा कैलरी ना हो खासकर वो खाना जो कि आप शाम के वक्त में खाना पसंद करते है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि शाम के वक्त में ही छोटी भूख लगती है और इसी छोटी भूख के कारण आपका पेट बड़ा हो जाता है।
कोल्ड ड्रिंक्स ना पीए: गर्मी का सीजन चल रहा है ऐसे में सिर्फ एक ही चीज ध्यान आती है वो है कुछ ठंडा मिल जाए फिर क्या है कई लोग ठंडे के लिए कोल्ड ड्रिंक का सहारा लेते है जो कि आपके वजन बढ़ाने में काम आता है कम करने में नहीं इसके साथ यह भी कोशिश करें की एनर्जी के नाम पर कई ड्रिंक आती है उसको भी ना पीएं।
एक वजह आपके रात में जागने की भी: इतने कारण में एक कारण आपके रात में जगने का भी होता है इसके कारण ही आप वजन पर कंट्रोल नहीं कर पाते है इसीलिए कोशिश करें कि आप समय पर सो जाए।