Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. डीटीसी बस डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराई, यात्री सहमे

डीटीसी बस डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराई, यात्री सहमे

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार रात को सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में डीटीसी बस डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

बस रोहिणी सेक्टर-22 स्थित डिपो में जा रही थी। जैसे ही बस रोहिणी सेक्टर 20 की तरफ मुड़ी तो कुछ दूरी पर यह क्लस्टर बस बेकाबू हो गई और डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। बस की गति तेज थी, जिसके चलते बस बेकाबू हो गई और ये हादसा हुआ। हालांकि बस की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस खंभे से बस टकराई वह खंभा टूट कर नीचे गिर गया।

घटना के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे। बस में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कुछ लोगों का कहना था कि बस चालक नशे में था, जो बस को तेज गति से चला रहा था। नशे में होने के चलते चालक बस नियंत्रित नहीं कर सका और बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे में जा टकराई।

हालांकि बस चालक नशे में था, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना में गनीमत रही कि इस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया।

पढ़ें :- हरियाणाः गुरुग्राम में दिखा गाड़ी की तेज रफ्तार का क़हर, एक किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटा
Advertisement