बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में शुक्रवार सुबह 4 बजे से ही मूसलधार बारिश हो रही है। भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले की कई नदियां उफान पर हैं। शहर की कई पॉश कॉलोनयों में बने घरों में पानी घुसा गया है।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शहरभर की बिजली गुल होने से घरों में अंधेरा छा गया है। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। भारी बारिश के चलते डीएम ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। वजीरपुर में खो नदी के पुल की एप्रोच टूट जाने से खेतों में पानी भर गया।