1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः फैक्ट्री में बन रहे थे नामी कंपनी के डुप्लीकेट सामान, टीम ने मारा छापा, सामान जब्त  

हरियाणाः फैक्ट्री में बन रहे थे नामी कंपनी के डुप्लीकेट सामान, टीम ने मारा छापा, सामान जब्त  

अंबाला के मोहड़ा स्थित फैक्ट्री में फूड सेफ्टी, सीआईए, ड्रग एंड कॉस्मेटिक विभाग ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने देखा कि फैक्ट्री में नामी कंपनी के डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे थे। टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शैंपू और क्रीम बरामद किया।

By HO BUREAU 

Updated Date

अंबाला। अंबाला के मोहड़ा स्थित फैक्ट्री में फूड सेफ्टी, सीआईए, ड्रग एंड कॉस्मेटिक विभाग ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने देखा कि फैक्ट्री में नामी कंपनी के डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे थे। टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शैंपू और क्रीम बरामद किया।

पढ़ें :- दिल्ली और गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ का खतरा गहराया

टीम ने सारे सामान को कब्जे में ले लिया है। सीआईए 2 इंचार्ज नरेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में नामी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स जैसे फेसवॉश, फेस क्रीम, शैंपू आदि बनाए जा रहे हैं। जिसके बाद कंपनियों के अधिकारियों के साथ छापा मारा गया। जांच जारी है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com