Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सफाई अभियानः दुर्गेश पाठक ने एमसीडी अधिकारियों के साथ इंद्रपुरी नाले का किया मुआयना

सफाई अभियानः दुर्गेश पाठक ने एमसीडी अधिकारियों के साथ इंद्रपुरी नाले का किया मुआयना

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को पार्षद ज्योति गौतम और एमसीडी के चीफ इंजीनियर के साथ इंद्रपुरी नाले का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि इंद्रपुरी के बुद्धनगर इलाके में मौजूद नाले को बॉक्स ड्रेन-स्लैब की खास तकनीक के माध्यम से बंद किया जाएगा।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

पहले हम क्रेन की मदद से नाले की सफाई करा रहे हैं। सफाई के बाद जल्द नाले को बंद करने का काम शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर, नारायणा विहार के बी-ब्लॉक में बूम बैरियर और पार्कों में फैंसी लाइट लगवाने का काम पूरा हो गया है। राजेंद्र नगर विधानसभा के लोग खुश हैं कि उनके काम लगातार हो रहे हैं। यह सब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से ही संभव हो पा रहा है।

सफाई अभियान और सौंदर्यीकरण का काम लगातार जारी

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का सफाई अभियान और सौंदर्यीकरण का काम लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, पार्षद, नेता, मंत्री इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने-अपने क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। यह अभियान साल के 365 दिन जारी रहेगा।

दिल्ली में पहले ही बहुत सारे इलाकों, सड़कों, गलियों और नालों की सफाई का काम पूरा हो गया है। जो इलाके बचे हैं, धीरे-धीरे बचे हुए सभी इलाकों और नालों को साफ किया जाएगा। इसी कड़ी में हम इंद्रपुरी के बुद्धनगर इलाके के नाले की सफाई कर उसे बंद करने की तैयारी कर रहे हैं।आज इंद्रपुरी वॉर्ड 140 की पार्षद ज्योति गौतम और एमसीडी के चीफ इंजीनियर के साथ मिलकर नाले को लेकर होने वाले काम का मुआयना किया।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले

जिससे हमें पता चला कि उसे आम ड्रेन से बंद करना संभव नहीं है इसलिए सभी के चर्चा करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि नाले को बॉक्स ड्रेन-स्लैब की खास तकनीक के माध्यम से बंद करना बेहतर रहेगा। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं और काम जल्द शुरू हो जाएगा। इससे पहले नाले में पड़े मलबे और गंदगी को क्रेन की मदद से साफ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे पास नारायणा विहार के लोगों के लिए भी अच्छी खबर है। नारायणा विहार के बी-ब्लॉक में बूम बैरियर लगाने का काम पूरा हो गया है। साथ ही पार्कों में फैंसी लाइट लगाई गई हैं व दो प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं। इसके अलावा आज राजेंद्र नगर में जन संवाद भी किया। कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा की तो बहुत लोग ऐसे भी थे जिन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा राजेंद्र नगर में किए जा रहे कामों को लेकर खुशी और संतुष्टी जताई।

Advertisement