Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. गुजरात के कच्छ में भूकंप का झटका, तीव्रता 3.2 मापी गई

गुजरात के कच्छ में भूकंप का झटका, तीव्रता 3.2 मापी गई

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

गुजरात के कच्छ में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि कच्छ के भचाउ में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. गनीमत है कि भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पढ़ें :- 2026 India Rules Change: क्या बदलेगा आपकी ज़िंदगी में

भचाउ में सुबह के वक्त सभी लोग अपने-अपने घरों में थे. तभी धरती हिलने लगी. लोग घबराकर घरों से बाहर की ओऱ भागने लगे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र भचाउ से 19 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. लिहाजा भचाउ में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. 

इससे पहले 20 अक्टूबर को गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र सूरत से 61 किमी दूर था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 10:26 बजे महसूस किए गए थे.

Advertisement