Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Earthquake: शामली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, पढ़ें

Earthquake: शामली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, पढ़ें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Earthquake: उत्तर प्रदेश के शामली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूंकप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

 

पढ़ें :- "मुख्यमंत्री आंखें बंद करके बोलते हैं": Akhilesh Yadav का तीखा हमला

रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं।

इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं।

इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली थी। वहां भी लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे। इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा था।

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की वजह से नेपाल में कुछ घर भी तबाह हो गए हैं। हालांकि किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि बाजुरा जिले में 3 घर ढहे हैं।

पढ़ें :- महाकुंभ 2025 में भगदड़: हादसा, प्रशासनिक जवाबदेही और सुधार
Advertisement