Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi-NCR में 5.4 तीव्रता के तेज झटके महसूस हुए, चार दिन में दूसरी बार आया भूकंप

Delhi-NCR में 5.4 तीव्रता के तेज झटके महसूस हुए, चार दिन में दूसरी बार आया भूकंप

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Seismograph for earthquake detection or lie detector is drawing chart. 3D rendered illustration.

Delhi earthquake: दिल्ली और आसपास के शहरों में आज रात करीब 8 बजे झटके महसूस किए गए, जिससे कई लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गए, इस तरह का दूसरा भूकंप क्षेत्र में महसूस किया गया. भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है. नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद शनिवार शाम दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप शनिवार शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था. नई टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और अन्य शहरों सहित उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए.

पढ़ें :- केरलः वायनाड में भूकंप की मीडिया रिपोर्ट को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने किया खारिज, कहा- भूस्खलन से हुई तबाही

हफ्ते में लगातार दूसरी बार कांपी धरती

आपको बता दें कि, एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरा ऐसा झटका था. इससे पहले बुधवार, 9 नवंबर की तड़के नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें पड़ोसी देश में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी. उस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे.

Advertisement