Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर ईडी का एक्शन, लखनऊ-गुरुग्राम समेत 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर ईडी का एक्शन, लखनऊ-गुरुग्राम समेत 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, लखनऊ सहित कई शहरों में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi Liquor scam: CBI के बाद अब ED का दिल्ली के शराब घोटाले मे बड़ा एक्शन, अपनी चल रही जांच के तहत, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले के सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर को छोड़कर 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा, “हम यूपी के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। आज सुबह से शुरू हुई तलाशी अभी भी जारी है।”

पढ़ें :- राष्ट्रपति का अभिभाषण: जीते हुए सांसदों को बधाई देते हुए बोलीं- भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की आप सरकार ने शराब माफिया के करोड़ों रुपये माफ किए हैं। वही सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार मे कहा, पहले इन्होंने CBI के छापे मारे, इसमें कुछ नहीं मिला. अभी ED छापे मारेगी, इसमें कुछ नहीं निकलेगा. देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल जी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है, लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे. CBI का इस्तेमाल कर लें या ED का. शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है . मेरी क्या तैयारी है, मैंने ईमानदारी से काम किया है. 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे।

बता दें कि बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. वहीं, आप ने दावा किया है कि बीजेपी ने उसके विधायकों को अपने पाले में करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी कोशिशों को विफल कर दिया गया. इसके अलावा आप के इस दावे पर बीजेपी आरोपों की जांच की मांग कर रही है. बीजेपी विधायक आज (मंगलवार को) आप मंत्रियों के भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों सहित कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे. बीजेपी ने कहा कि आप ने नई आबकारी नीति शराब माफिया के साथ मिलकर घोटाला करने के लिए ही बनाई थी.

बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को शराब घोटाले के मामले में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया था. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से सवालों के जवाब देने की मांग की थी. CBI द्वारा दर्ज FIR में सिसोदिया के अलावा आरव गोपी कृष्णा, आनंद तिवारी, पंकज भटनागर, विजय नायर, मनोज राय, अमनदीप ढल, समीर महेंद्रू, अमित अरोड़ा, बड्डी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, दिनेश अरोड़ा, महादेव लिकर्स, सनी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लै और अर्जुन पांडेय एवं अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं। CBI की टीमों द्वारा देशभर में छापेमारी और सिसोदिया के मध्य दिल्ली स्थित आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के समर्थकों का जमावड़ा लगने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और एजेंसी को उन्हें परेशान करने के लिए ‘ऊपर से’ आदेश दिए गए हैं।

पढ़ें :- विधानसभा चुनाव नतीजाः कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान का साथ छूटा,  मध्य प्रदेश में भाजपा पर बरसे फूल ही फूल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com