उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों कई उद्यमियों से मुलाकात की थी। जिसमें कई उद्यमियों ने उत्तराखंड में उद्योग लगाने के साथ कई सेक्टर में निवेश पर एमयू साइन किए हैं। इसके साथ ही अब जल्द ही उत्तराखंड में एजुकेशन सिटी बनाने का रास्ता भी साफ होता हुआ नजर आएगा।
Updated Date
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों कई उद्यमियों से मुलाकात की थी। जिसमें कई उद्यमियों ने उत्तराखंड में उद्योग लगाने के साथ कई सेक्टर में निवेश पर एमयू साइन किए हैं। इसके साथ ही अब जल्द ही उत्तराखंड में एजुकेशन सिटी बनाने का रास्ता भी साफ होता हुआ नजर आएगा।
बीजेपी से धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड के विकास में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को एजुकेशन के हब के नाम से जाना जाता है। इन्वेस्टरों द्वारा उत्तराखंड में निवेश के लिए रुचि दिखाई गई है। इससे आने वाले समय में उत्तराखंड में एजुकेशन के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया आयाम हासिल होगा।