मुंबई। बॉलीवुड की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंच कर माथा टेका। एकता कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल-2 की कामयाबी को लेकर दुआ मांगी। एकता कपूर सफेद कलर के सूट में दरगाह पहुंची थीं।
पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
दरगाह के खादिमों के स्वागत के बाद एकता कपूर ने चादर पेश कर अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कामयाबी को लेकर दुआ मांगी। जियारत के बाद खादिमों ने उनकी दस्तारबंदी कर उन्हें तबरुक भी भेंट किया।
एकता कपूर ने कहा कि हर साल ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दुआ मांगने के लिए आती हैं। इस बार भी उन्हें दरगाह में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि दरगाह में आने वाले सभी लोगों की दुआएं पूरी होती हैं ।इसके अलावा एकता कपूर में देश में अमन चैन शांति भाईचारा बरकरार रहने के लिए भी दरगाह पर दुआ मांगी।