Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः सूरजकुंड मेले में नगाड़ा की प्रस्तुति दे रहे बुजुर्ग कलाकार, कहा- सैकड़ों वर्ष पुरानी हरियाणवी संस्कृति को जिंदा रखना ही उनका उद्देश्य

हरियाणाः सूरजकुंड मेले में नगाड़ा की प्रस्तुति दे रहे बुजुर्ग कलाकार, कहा- सैकड़ों वर्ष पुरानी हरियाणवी संस्कृति को जिंदा रखना ही उनका उद्देश्य

By Rakesh 

Updated Date

फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में इसबार हरियाणा की पुरानी संस्कृति नगाड़ा लेकर आए सुभाष एंड पार्टी का जलवा देखने को मिल रहा है। नगाड़ा का प्रदर्शन तो आपने अमूमन मेलों और वीआईपी कार्यक्रमों में देखा होगा लेकिन यहां इस नगाड़ा पार्टी में 65 से 87 वर्ष के बुजुर्गों द्वारा बड़े ही जोश खरोश के साथ नगाड़ा बजाया जा रहा है। जिसके सामने नौजवानों का जोश भी फीका पड़ रहा है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

नगाड़ा पार्टी के मुखिया का कहना है कि हम हरियाणा के वासी हैं, जहां दूध-दही का खाना ही उनकी तंदुरुस्ती का राज है। सूरजकुंड मेला के प्रांगण में नगाड़े की प्रस्तुति दे रहे यह सभी बुजुर्ग हरियाणा के पलवल जिले के चांदहट गांव से आए हैं। ये अपने पुरखों की कला को जीवित रखे हुए हैं ।

इन बुजुर्ग कलाकारों में 60 से लेकर 87 वर्ष के कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। सुभाष एंड पार्टी के मुखिया कलाकार सुभाष ने बताया कि अपने हरियाणा की संस्कृति को संजोकर रखने में उन्हें बड़ा आनंद आता है और इस नगाड़े को हमारे दादा परदादा भी बजाते थे। उन्होंने कहा कि यह कला सैकड़ों वर्ष पुरानी है और खासकर होली से एक महीने पहले ही नगाड़ा बजाने का कार्यक्रम शुरू हो जाता है क्योंकि हम ब्रज के क्षेत्र में रहते है और हम पूरे जोश के साथ मेले में लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

वहीं 67 वर्ष के कलाकार सियाराम ने कहा कि हम लोगों में पूरा जोश है। उन्होंने कहा कि हम थकेंगे नहीं बल्कि दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसी तरह 65 वर्ष के कलाकार बुधराम ने भी अपना जोश दिखाया। खास बात यह रही कि इस नगाड़ा पार्टी में 87 वर्ष के कलाकार सियाराम भी शामिल हैं जिन्होंने बताया कि वह 14 साल से नगाड़ा बजा रहे हैं और आज भी पूरे स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे हरियाणा की पुरानी संस्कृति इसी तरह हमेशा चलती रहे।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
Advertisement