बलरामपुर। बलरामपुर जिले में दल से बिछड़े हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। घटना शनिवार सुबह 4 बजे की है। परिजनों ने बताया कि ग्रामीण खेत में धान की पहरेदारी कर रहा था।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
वह हाथी को देखकर भागने लगा तभी हाथी ने दौड़ाकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के लडुवा गांव में हुई। हादसे की जानकारी पाकर वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद हाथियों के झुंड को खदेड़ने के लिए वनकर्मियों ने अभियान छेड़ दिया है।