चंदौली। यूपी के चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही पुलिया के समीप मंगलवार की देर रात कोतवाली व सैयदराजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जहां जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि बिहार प्रान्त के दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी कुलदीप यादव गैंगस्टर एक्ट का वांछित बदमाश था और महीनों से फरार चल रहा था। एसपी चंदौली ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का पुरस्कार भी घोषित किया था। यह अपने एक अन्य साथी के साथ सैयदराजा में आया हुआ था। सैयदराजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो पशुतस्कर तस्करी कर जानवरों को पार कराने के फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो भगवान तालाब नहर पकड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस बदमाशों का पीछा करने लगी और इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। इधर सदर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवही पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। नवही पुलिया की तरफ आ रहे बदमाश मोटरसाइकिल से फिसल कर गिर पड़े और पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सदर कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिंह के द्वारा बदमाश कुलदीप यादव के पैर में गोली लग गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इस बाबत एडिशनल एसपी चंदौली विनय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार प्रान्त के दुर्गावती थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप यादव महीनों से फरार चल रहा था। दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।