Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः अमरोहा में मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली, गिरफ्तार

यूपीः अमरोहा में मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली, गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

अमरोहा। खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से है। अमरोहा में ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। अमरोहा पुलिस की बाइक सवार 25 हजार के इनामी आकिल से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश आकिल घायल हो गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद की गई है। बदमाश आकिल पर अलग-अलग थानों में 14 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मामला अमरोहा जनपद के थाना रजबपुर इलाके का है।

जिले की एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक से बदमाश आकिल किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। इस दौरान बदमाश का पीछा करते हुए थाना रजबपुर पुलिस को सूचना दी गई। जिले में वायरलेस से सूचना देकर अलर्ट कर दिया गया।

रजबपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाश का पीछा किया तो बदमाश हाइवे से जंगल की ओर भागने लगा। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिससे बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई।

घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अमरोहा जिले का 25 हजार का इनामी है। एटा जिले में भी 10 हजार का इनामी है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement