Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से सिरसा में भी उत्साह, 22 को क्षेत्र में निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

हरियाणाः भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से सिरसा में भी उत्साह, 22 को क्षेत्र में निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

By Rakesh 

Updated Date

सिरसा। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा  होगी। इस कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह है। सिरसा में इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व गृहराज्यमंत्री, विधायक एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा की ओर से भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

22 जनवरी को सिरसा में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा बेगू रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल से शुरू होगी और श्री तारा कुटिया पहुंचकर सम्पन्न होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाकर देश को बहुत बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सिरसा के घर-घर में दीपावली मनवाने के लिए विधायक गोपाल ने भी अनोखी पहल की है।

घर-घर  किया जाएगा भगवान राम का प्रसाद वितरण

विधायक की ओर से सिरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी 31 वार्डों व 31 गांवों में घर-घर पर भगवान राम का प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रसाद के इस पैकेट में पांच दीपक, बत्ती, तेल, माचिस व भगवान राम का कलेंडर प्रत्येक घर में भेजा जाएगा ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के अनुसार हर घर दीपावली की तरह रोशन हों और दीपक जलाकर भगवान राम का स्वागत हो।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने आज श्री बाबा तारा कुटिया में सेवकों द्वारा की जा रही प्रसाद की पैकिंग कार्य का निरीक्षण किया। लोगों को 22 जनवरी को ऐतिहासिक दीपावली मनाने की अपील की जाएगी।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
Advertisement