Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. दर्शकों में उत्साहः ‘आदिपुरुष’ के बिक रहे महंगे टिकट !

दर्शकों में उत्साहः ‘आदिपुरुष’ के बिक रहे महंगे टिकट !

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। इन दिनों प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस सुपर एक्साइटमेंट में हैं। आदिपुरुष एपिक रामायण का बड़े बजट का फीचर एडेप्टेशन है।इस मल्टीलिंगुअल पीरियड गाथा को 16 जून 2023 को दुनिया भर में 3डी में रिलीज की जाएगी।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

वहीं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हो रहे हैं। फिल्म को लेकर ऑडियंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कई फर्स्ट शो हाउसफुल जा रहे हैं और दिल्ली व मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में टिकट 2000 तक में बिक रहे हैं।

एडवांस बुकिंग चालू

आपको बता दें कि आदिपुरुष ने रिलीज से पहले शानदार कमाई कर ली है।जानकारी के मुताबिक प्रभास-कृति की इस फिल्म ने अपने म्यूजिक,सेटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स को बेचकर 432 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

वहीं आदिपुरुष के मेकर्स फिल्म की एडवांस से काफी खुश हैं। शनिवार शाम को मेकर्स ने एडवांस बुकिंग चालू की थी। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की इस फिल्म ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में 2 से 5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म के रिलीज के पहले ही इसके करोड़ो की कमाई करने का अनुमान है।

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

कई जगह फर्स्ट डे-फर्स्ट शो हो चुके हैं हाउसफुल

ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज़ के लिए तैयार है।  फिल्म के लीड स्टार कृति सेनन और प्रभास फिलहाल इसके प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कृति से पूछा गया कि प्रभास के साथ काम करना कैसा रहा। इसके जवाब में कृति ने प्रभास को ‘अविश्वसनीय रूप से जमीन से जुड़ा, गर्मजोशी और रिस्पेक्टेबल’ इंसान बताया। इसके साथ की कृति ने ये भी कहा कि उनकी आंखें बहुत एक्सप्रेसिव हैं और एक शांत आचरण’ है।

Advertisement