Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खाकी की करतूतः करोड़ों की जमीन कब्जाने को दो भाइयों पर लाद दिया फर्जी मुकदमा, मामला पकड़ में आने पर DGP ने SO समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

खाकी की करतूतः करोड़ों की जमीन कब्जाने को दो भाइयों पर लाद दिया फर्जी मुकदमा, मामला पकड़ में आने पर DGP ने SO समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

By Rakesh 

Updated Date

आगरा। यूपी के आगरा जिले में करोड़ों की जमीन पर कब्जा कराने को पुलिस ने दो परिवारों को फंसा दिया। इस मामले में DGP ने SO समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। SO समेत 4 पुलिसकर्मियों की करतूत से दो परिवारों को काफी मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पहले गांजे के मुकदमे में सगे भाइयों को फिर अवैध शराब बनाने के मामले में भाभी और ननद को भेजा जेल 

जगदीशपुरा क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिस ने दो भाइयों के परिवार को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेज दिया। पहले गांजे के मुकदमे में सगे भाइयों को जेल भेजा फिर अवैध शराब बनाने का मामला बनाकर भाभी और ननद को जेल भेज दिया। परिवार को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस की शह पर बैनारा फैक्ट्री के पास 4 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया गया। परिवार के अन्य सदस्यों को पुलिस ने डराकर मुंह बंद करा दिया।

मामला DGP तक पहुंचने के  2 माह बाद अब तत्कालीन SO जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार, वर्तमान SO- MM गेट और उनके साथ में शामिल 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। मामले में संलिप्त आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement