Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः हरदोई में फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार, दुकानों पर वसूली करने पहुंचा था

यूपीः हरदोई में फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार, दुकानों पर वसूली करने पहुंचा था

By Rakesh 

Updated Date

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पकड़ा गया है। उसे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जब वह दुकानों पर वसूली कर रहा था उसी समय उसे पकड़ा गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम चुंगी क्षेत्र में दुर्गेश किराना स्टोर और चंदन स्वीट हाउस पर एक युवक पहुंचा। उसने खुद को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताया। युवक ने दुकान मालिकों से इधर-उधर की बातें की और इसके बाद धौंस दिखाकर उनसे वसूली का काम शुरू किया। दुकानदारों को शक हुआ तो व्यापारी नेता श्यामाकुमार गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मामले की जानकारी ली।

जिसके बाद पता चला कि यह युवक फर्जी है। उसने खुद को लखनऊ टीम का भी बताया। मामले की सूचना पाकर प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। अधिकारियों ने उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

उसने पुलिस को अपना नाम असित गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी बोर्डिंग हाउस कोतवाली शहर निकट बड़ा चौराहा बताया। प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को शहर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement