बलिया। यूपी का बलिया रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशन बन रहा है। जहां बलिया के किसानों को कृषि अर्थव्यवस्था में ताकतवर बनाने के लिए कुछ ट्रेनों में किसान डिब्बे लगाए जाएंगे। जिससे किसान अपने उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह भेज सकें। इसके जरिए किसान फल, सब्जी, मोटे अनाज को कोलकाता, दिल्ली व अन्य शहरों में भेज कर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकेंगे।
पढ़ें :- UP NEWSः पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, मची भगदड़ में 20 यात्री घायल, जांच में गलत निकली बात
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे आए थे। उनके साथ संबंधित अधिकारी भी आए हुए थे। बलिया रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का एक माडल स्टेशन बन रहा है। इसमें लोगों के लिए सारी सुविधाएं होंगी। बलिया कृषि प्रधान वाला क्षेत्र है।
हमलोगों ने पहले किसान रेल चलवाया था, लेकिन उसका रेवेन्यू नहीं मिल रहा था। अब तय किया है कि कुछ ट्रेनों में एक किसान डिब्बा लगवाया जाए। जिससे किसान अपने उत्पादों जैसे सब्जी फल, सत्तू, मोटे अनाज को किसी अन्य शहरों में कलकत्ता, दिल्ली व अन्य शहरों में ले जाकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकें। हम प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहते हैं कि पूरे बलिया लोकसभा क्षेत्र को अमृत योजना में दिया है।