Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हिसार के किसानों ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात, गांव में भाईचारा बढ़ाने की अपील

हिसार के किसानों ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात, गांव में भाईचारा बढ़ाने की अपील

By Rakesh 

Updated Date

हिसार। हरियाणा के हिसार से आए किसानों ने संसद भवन का भ्रमण किया और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति निवास पर डॉ. धनखड़ से हिसार के किसान मिले।

पढ़ें :- पंजाबः किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने से किसान संगठनों में रोष

इस मौके पर हरियाणा की महिला किसानों ने लोकगीत सुनाया – “जगदीप धनखड़ ने फोन करया था जल्दी आइयो संसद में… आई मैं क्यूंकर आऊं, मेरा ससुरा रोज लड़े सै”। “छोरा-छोरी में कोई फर्क नहीं बचा है, बल्कि छोरी थोड़ी ज्यादा आगे पहुंच गई हैं”। हरियाणा के अखाड़े गुरुकुल जैसे हैं, अखाड़े जाने वाले बच्चों में ड्रग्स जैसी कोई बुरी आदत नहीं आती है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों से अपील की कि वे गांव में भाईचारा बढ़ाते हुए मिलजुल कर रहें।

Advertisement