कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में सनसनीखेज ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां बाप-बेटे ने मिलकर अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
बताया जा रहा है कि किशोरी किसी गैर बिरादरी के लड़के से प्रेम करती थी। अक्सर वो अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी। जिस पर पिता लड़के से बात करने को मना करता था। फिर भी लड़की नहीं मानती थी। जिसको फिर से फोन पर बात करता देख पिता ने पुत्र के साथ मिलकर शनिवार को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला सरायअकिल थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर टिकरी गांव का है। 15 वर्षीय लड़की गांव के एक युवक से मोबाइल पर बात करती थी। परिजनों के मना करने पर भी बात करने का सिलसिला बंद नही हुआ तो नाराज पिता मनराखन सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, भाई राधेश्याम सिंह व भाई घनश्याम सिंह ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस दहला देने वाली घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।
सरॉय अकिल प्रभारी निरीक्षक सूचना मिलते ही अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया गया । मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव भी पहुंचे।