संभल। यूपी के संभल जिले में मूसलाधार बारिश आफत लेकर आई है। कई घंटे की बारिश में कच्चा मकान धराशाई होकर गिर गया। जिसके मलबे में दबकर पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि मां और बेटी गंभीर घायल हो गईं। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। वहीं घायल मां-बेटी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना धनारी थाना इलाके के गांव धनारी पट्टी लाल सिंह का है। जहां मंगलवार की रात्रि से लगातार हो रही बारिश ने आफत पैदा कर दी। यहां बुधवार को गांव निवासी नरेश का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। बताते हैं कि जिस समय मकान गिरा था परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे। मकान के मलबे में नरेश उसकी पत्नी नीतू और दोनों बेटियां मधु एवं वंदना दब गए।
परिवार के चार सदस्यों के मकान के मलबे में दबने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला लेकिन तब तक नरेश और उसकी चार वर्षीय बेटी मधु की मौत हो चुकी थी। जबकि नीतू और उसकी पुत्री वंदना गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा का दिया आश्वासन
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं घायल मां-बेटी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते मकान की छत गिरने से पिता-पुत्री की मौत हुई है। वहीं मां-बेटी घायल हुए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। संभल जिले में 12 घंटे से भी अधिक समय तक हुई बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित करके रख दिया है।