Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कौशांबी में जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर, पिता, बेटी, दामाद की गोली मारकर हत्या, नाराज लोगो ने कई घरों में लगाई आग

कौशांबी में जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर, पिता, बेटी, दामाद की गोली मारकर हत्या, नाराज लोगो ने कई घरों में लगाई आग

By Rakesh 

Updated Date

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जमीन विवाद के चलते ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। नाराज लोगो ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया। पिता, बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस ने करीब ढाई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। इस दौरान दमकल की तीन गाड़ियों ने भी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बमुश्किल परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पंडा चौराहे की है।

एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पंडा चौराहे पर पिता, बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से नाराज परिजनों ने कई घरों में आग लगा दी है। हालात पर काबू पा लिया गया है। परिजनों ने चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। सभी आरोपी फरार हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पंडा चौराहे के रहने वाले 55 वर्षीय होरी लाल का जमीन को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। इस मामले में होरी लाल ने तहसील प्रशासन से पूर्व में कई बार शिकायत भी की थी। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

नाराज परिजनों ने गांव में 20 से ज्यादा घरों को आग के हवाले किया

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या

वृहस्पतिवार की देर रात होरी लाल, उसकी 22 वर्षीय बेटी बृजकली व 30 वर्षीय दामाद शिव चरन घर के बाहर सो रहे थे। तभी तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने सुबह चरपाई पर तीनों का लहूलुहान शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। नाराज परिजनों ने गांव में 20 से ज्यादा घरों को आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान जमकर पथराव भी किया। जिसमें राजस्वकर्मी समेत तीन लोग घायल हुए है।

एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाते हुए तीनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दमकल की तीन गाड़ियों ने भी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक 20 से ज्यादा घरों की गृहस्थी, पिकअप गाड़ी, बाइक समेत सब कुछ जल कर राख हो चुका था।

वहीं ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद कमिश्नर विजय विश्वास पंत, आईजी रेंज प्रयागराज चंद्र प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement