मालती के फोटो काफी क्यूट
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
निक जोनस प्रियंका चोपड़ा से कितना प्यार करते हैं ये किसी से छुपा नहीं है. सोशल मीडिया पर अक्सर निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की पिक्चर्स सामने आती रहती हैं. इस पावर कपल की बेटी मालती भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अक्सर उनकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अब हाल ही में निक ने मालती के साथ एक क्यूट सी पिक्चर शेयर की है. जिसमें पिता और बेटी काफी क्यूट लग रहे हैं…
क्यूटनेस से भरी पिक्चर की शेयर
निक जोनस ने हाल ही में बेटी मालती के साथ एक पिक्चर शेयर की है. जिसमें वो मालती को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं. निक इस पिक्चर में मालती को बड़े ही प्यार से देखते नजर आ रहे हैं. वहीं मालती कैमरे की ओर देख रही हैं. वो पिता की गोद में शांति से बैठी हैं और बहुत ही क्यूट लग रही हैं. इस दौरान निक ब्लैक प्रिंटेड टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं मालती ने ब्लू फ्रॉक पहनी हुई है. इस पिक्चर के साथ निक ने एक हार्ट इमोजी शेयर की है. वहीं निक के साथ मालती की ये पिक्चर उनके फैंस को भी खासी पसंद आ रही है.
प्रियंका भी बेटी के लिए निकालती हैं खास समय
पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम
निक जोनस तो अपनी फैमिली के लिए टाइम निकालते ही हैं प्रियंका भी अपनी बेटी और हबी के लिए समय निकालना नहीं भूलतीं. अपने खासे बिजी शेड्यूल के बाद भी प्रियंका बेटी मालती के साथ खेलते हुए अक्सर पिक्चर शेयर करती हैं. वो निक को भी भरपूर टाइम देती नजर आती हैं. निक और प्रियंका ने 1 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन में हिन्दू और क्रिश्चियन रिती-रिवाज से शादी की थी.