मुज़फ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पिता ने अपनी तीन महीने की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी की दो पत्नियां हैं जिसके चलते प्रॉपर्टी का बंटवारे न हो। इसलिए पिता ने अपनी मासूम बच्ची की हत्या को अंजाम दिया है।
पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बुढाना की है। आरोपी गुलशेर ने अपनी तीन माह की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर सनसनी फैला दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आरोपी पिता गुलशेर को गिरफ्तार करते हुए मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। आलाधिकारियों की मानें तो आरोपी पिता गुलशेर ने दो शादियां कर रखी है।
जिसके चलते पहली पत्नी से उसे पांच बच्चे हैं एवं दूसरी पत्नी साजिदा से उसे यह तीन माह की बच्ची थी। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी का बंटवारा ना हो इसके चलते आरोपी ने अपनी तीन माह की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। दूसरी पत्नी साजिदा द्वारा पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज करके गुलशेर को बुढाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।