बदायूं। बदायूं की कोतवाली सदर क्षेत्र के न्यायाधीश आवास पर अपने कमरे में महिला जज ज्योत्सना राय पुत्री अशोक कुमार राय निवासी मऊ ने शनिवार को बेडरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उनका शव पंखे से लटका हुआ था।
पढ़ें :- चंदौली में फंदे से लटकता मिला भाई-बहन का शव, इलाके में सनसनी
सूचना मिलते ही डीएम मनोज कुमार व एसएसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएससी ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के फॉरेंसिक नमूने लिए। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला जज द्बारा आत्महत्या करने का कारण पता लगाने में लगी हुई है।