Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रायबरेली में गंगा पुल पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन गंभीर, ट्रक रेलिंग तोड़ते नीचे गिरी, कार के परखचे उड़े   

रायबरेली में गंगा पुल पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन गंभीर, ट्रक रेलिंग तोड़ते नीचे गिरी, कार के परखचे उड़े   

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली। रायबरेली जिले के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के गेगासो गंगा पुल पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार कार और ट्रक में भीषण टक्कर होने के बाद ट्रक पुल के नीचे चला गया और कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नीचे चला गया। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घायल ही हुए। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए। कारसवार रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे के रहने वाले हैं।

कारसवार रायबरेली से फतेहपुर जिले के हुसैनगंज जा रहे थे

कार में 6 लोग सवार थे, जो फतेहपुर जिले के हुसैनगंज जा रहे थे। हादसे में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए जिसमें चालक और कार में आगे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। घायल ट्रक चालक ने बताया कि एमपी से मोरंग लादकर अयोध्या जा रहा था, तभी अचानक सामने कार आ गई, जिससे हादसा हो गया।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
Advertisement