महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लोअर परेल इलाके में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
Updated Date
Mumbai fire: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लोअर परेल इलाके में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयंकर थी कि धुंआ के अलावा कुछ दिख नहीं रहा था। इमारत में आग लगने के फौरन बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।
आपको बता दें कि, इमारत में आग लगने का मामला एविग्नन पार्क इमारत का है। ये इमारत राजधानी मुंबई के लोवर परेल इलाके में स्थित है। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां जुटी हैं। आग क्यों लगी, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
कुछ दिन पहले भी मुंबई के मलाड इलाके की एक रिहायशी इमारत में भी भीषण आग लग गई थी। यह आग बहुमंजिला इमारत में लगी थी। CFO मुंबई ने बताया था कि ये इमारत 21 मंजिला है। इसकी तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची थीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।