मुंबई। गदर-2 की जबरदस्त कामयाबी और बाक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ 474 करोड़ की कमाई से उत्साहित मेकर्स अब इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग कर रहे है।जिसको लेकर खुद प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने कहा है कि इन दिनों वो और उनकी टीम अब इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं।
पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
हांलाकि उन्होने गदर को ऑस्कर न जा पाने पर दुख भी व्यक्त किया लेकिन उनका कहना हैं कि इस बार गदर-2 को ऑस्कर भेजने की पूरी तैयरी में टीम लगी हुई हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अनिल ने कहा, ‘गदर नहीं गई थी तो मुझे नहीं पता कि गदर-2 कैसे जाएगी पर मुझे लगता है कि यह फिल्म इतना तो डिजर्व करती है।बता दे कि फिल्म अब 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स इसे ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं।