सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले की स्वाट टीम, सर्विलॉन्स व पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के होरिल्लापुर पुल के पास से चेकिंग के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके 100 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख आंकी गई है। साथ ही उनके पास से चोरी के 40 मोबाइल बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी श्रावस्ती जिले से स्मैक लाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में से चार सिद्धार्थनगर व एक बलरामपुर जिले का निवासी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मिश्रौलिया थाने में NDPS ACT व 411 , 413 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।