Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः पूर्व मंत्री ने बच्चों में बांटी सायकिल, कहा- स्कूल आने-जाने में समय की होगी बचत

हरियाणाः पूर्व मंत्री ने बच्चों में बांटी सायकिल, कहा- स्कूल आने-जाने में समय की होगी बचत

By Rakesh 

Updated Date

अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जाकर 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को सायकिल वितरित किया। इस दौरान श्री शर्मा ने गांव भरी, अहमा, कुर्बानपुर, सैनी माजरा, इस्माईलपुर और सुल्लारे जाकर स्कूली बच्चों को सायकिल वितरित की।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि हर अभिभावक की इच्छा होती है कि उसका बच्चा पढ़ लिखकर नौकरी करे। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को एक गांव से दूसरे गांव में पढ़ाई के लिए जाने में बहुत समय लग जाता था जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया कि बच्चों को सायकिल वितरित की जाए। ताकि 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों का समय बचे और वह अपने भविष्य के बारे में सोच पाएं।

साथ ही कहा कि हर घर रोजगार उनकी प्राथमिकता है। यह तभी संभव हो सकता है जब अंबाला में आईएमटी लग जाए। श्री शर्मा ने कहा कि वह आईएमटी लगवा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आज आईएमटी लगता है तो निश्चित तौर पर आने वाले 10 से 15 साल में हर घर रोजगार संभव हो सकता है।

अंबाला में रोजगार न होने के कारण बच्चों को मजबूर होकर विदेश जाना पड़ रहा है और IMT लगने के बाद विदेश जाने वाले युवाओं की संख्या में कमी आएगी। कहा कि कुछ लोग केवल राजनीति में खुद का लाभ लेने के लिए आते हैं। हमें उन लोगों की पहचान करनी होगी और अपने व पराए का फर्क देखना होगा। इस मौके पर सायकिल मिलने पर छात्रों ने खुशी जताई और कहा कि सायकिल मिलने के बाद स्कूल जाने में लगने वाले समय की बचत होगी।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
Advertisement