जालौन। यूपी की जालौन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके पैसा निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लोगों के खातों से लाखों की ठगी करने वाले दो लोगों को पकड़ा है, जबकि तीन मौके से भागने में सफल हुए। पकड़े गए ठगों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के पास से 70 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, दो तमंचा, तीन कारतूस व कार बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता कुठौंद-माधौगढ़ रोड पर गोरा राठौर गांव के पास मिली।