नई दिल्ली । नारियल पानी के बारे में आपको पता होगा की कितनी लाभदायक होती है । अगर नारियल पानी का सेवन आप हर दिन करेंगे तो आपके अंदर ताकत भी आएगी और निखार भी दिखेएगा । सोचिए जब नारियल पानी से फायदा मिलता है तो नारियल पानी के मलाई का सेवन करेंगे तो कितना लाभ आपको मिलेगा। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे है कि नारियल की मलाई को अगर आप अपने चेहरे पर लगाते है तो उससे आपका चेहरा किस तरीके से निखार करेगा और आपका चेहरा डाउन नहीं दिखेएगा तो चलिए जानते है कि नारियल की मलाई को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या है?
देखिए अगर आपकी स्किन डल है तो उसे दूर कर दिया जाएगा इस नारियल की मलाई से आपके चेहरे पर जो निखार नहीं दिख रहा है वो देख ली जाएगी यानि की आपके चेहरे पर डलनेस किसी भी तरीके की नजर नहीं आएगी एक नेचुरल माइश्चराइजर के तौर पर चेहरे को हाइड्रेट रखने में यह मदद करती है।
दूसरी चीज यह है कि नारियल की मलाई चेहरे से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी कम करने का काम करता है। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के चलते फ्री रेडिकल्स की समस्या बढ़ जाती है, जिससे उम्र से पहले ही चेहरे पर एजिंग आ जाते हैं।
नारियल की मलाई में एंटी इंफ्लामेंटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण मिल जाते हैं। ये मुहांसों को जड़ से मिटा खत्म देते हैं। नारियल मलाई में कॉफी मिलाकर स्क्रब तैयार करें यह आपके चेहरे के लिए लाभदायक रहेगा कोशिश करें की यह स्क्रब ज्यादा देर तक ना हो।
सबसे अहन बात तो यह है कि आपकी त्वचा को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिट करने में नारियल की मलाई का मददगार साबित हो सकता हैं। ओट्स को लेकर कुछ देर के लिए मलाई में भिगो दें। जब वह सॉफ्ट हो जाए तो चेहरे पर कुछ देर मसाज करें। इससे स्किन सॉफ्ट और क्लीन हो जाती है।