Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः कोर्ट से लौट रही युवती का अपहरण, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

हरियाणाः कोर्ट से लौट रही युवती का अपहरण, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

By Rakesh 

Updated Date

झज्जर। दो युवकों ने 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर रेप किया। इसके बाद हत्या कर शव को 40 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। गांव के ही दो युवकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। GRP के DSP जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। युवती का शव दो दिन पहले रोहतक जींद रेलवे लाइन पर मिला था। युवती के परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी कोर्ट में टाइपिंग सीखने के लिए जाती थी। वापस लौटने पर गांव के ही अपराध प्रवृति के दो युवकों ने अपहरण कर लिया था।

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण कर रोहतक लाकर गैंगरेप किया गया। बाद में उसकी हत्या कर लड़की के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। लड़की के कई टुकड़े लगभग 500 मीटर तक बिखरे हुए पाए गए। मां ने बेटी के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

GRP के DSP जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें 2 दिन पहले लगभग 8:00 बजे शाम को एक युवती के ट्रेन के नीचे आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने लड़की के परिजनों को मौके पर बुलाया। लड़की की शिनाख्त के बाद के बाद आगे की कार्रवाई की गई है। उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
Advertisement