नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को लिए अच्छी खबर है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। एनआईटी हमीरपुर ने हाल ही में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें :- तहजीब पर कलंकः गर्लफ्रेंड को पानी में गिराकर की गई अभद्रता को नहीं भूल पा रहा युवक, खुद को कमरे में बंद कर रहता है गुमशुम, हादसे का दिमाग पर पड़ा गहरा असर
संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट nith.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है। इस अभियान के तहत कुल 84 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक आदि के पद भी शामिल हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12वीं/ आईटीआई/ स्नातक/ स्नातकोत्तर/ इंजीनियरिंग पास होना चाहिए। अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27/30/33/35/50 वर्ष पद के अनुसार निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट / कौशल परीक्षा/ ट्रेड टेस्ट/ व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 21 हजार से लेकर 2 लाख से अधिक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अभियान के लिए 1500 रुपए शुल्क तय किया गया है।